About us.

नमस्कार मित्रों,


अपका  जनतादरबार ब्लाग पर आनें का बहुत बहुत धन्यवाद । जनतादरबार की शुरुआत की विस्त्रित जानकारी निम्नलिखित है :



आये दिन हम प्रशासनिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करते हैं, हमने देखा है कि प्रदेश और देश की आम जनता के लिये एसी कोई व्यवस्था नहीं है जहां पर जाकर आम आदमी अपनी समस्या की चर्चा कर सके जो लोग सक्षम हैं वे किसी ना किसी तरह अपने लिये कुछ रास्ता भी निकाल लेते हैं,, किंतु 80 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं होता है कि अपनी समस्या को लेकर वे कहां जायें  ऐसे ही लोगो की मदद के लिये हमने  "जनता दरबार" की शुरुआत की है

http://www.facebook.com/home.php?#!/group.php?gid=115466398492535&ref=ts   (फेसबुक पर जनतादरबार ग्रुप)
http://janatadarbar.blogspot.com/ (जनतादरबार का ब्लॉगचिठ्ठा)

http://twitter.com/janatadarbar (ट्विटर पर जनता दरबार)

आपको बताते हुये हमें हर्ष हो रहा है कि अब आप जनता दरबार का ऑनलाइन टीवी भी देख सकते है। आम लोगों से जुड़ी हुई समस्यायें वे अब जनतादरबार के माध्यम से उठा सकते हैं और शीघ्र ही उनकी समस्याओं को हम उन्हीं की आवाज़ में 24 X 7 अपने ऑनलाइन टीवी के माध्यम से दिखायेंगे।

http://janatadarbar.blogspot.com/ (जनतादरबार का ब्लॉग - ओनलइन टीवी पेज पर आप टीवी प्रसारण देख सकते है )

वर्तमान में यह सुविधा इंटरनेट पर फेसबुकट्विटर और ब्लॉग (चिट्ठा) के उपयोगकर्ताओं के लिये है जिसमें जनता दरबार के बनाने के बाद से अब तक 560 से ज्यादा लोग उससे जुड़ गये शीघ्र ही यह सुविधा वेबसाइट के रूप में सभी इंटरनेंट उपयोगकर्ताओं के लिये प्रारंभ कर दी जायेगी और भविष्य में टोल फ्री नंबर और एस.एम.एस. के माध्यम से भी आम जनता अपनी समस्या सभी के सामने रख सकेंगे

http://janatadarbar.com के नाम से हमने वेबसाइट को सुरक्षित कर लिया है जिसमें शीघ्र ही आम जनता -
  • भ्रष्टाचार - किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की जानकारी दी जा सकती है
  • प्रशासनिक समस्यायें/ विभागीय समस्यायें 
  • सांसद/ मंत्री/ विधायकपार्षद/ महापौर के लिये शिकायत कर सकेंगे
  • अपने देश/ प्रदेश/ शहर/ गांवमहौल्ले आदी की समस्याओं के बारे में चर्चा कर सकेंगे हैं
  • सामाजिक चिंतन/ आध्यात्मिक चिंतन/ साहित्यिक चिंतन आदी की सुविधा भी इसमें रहेगी
  • पुराने मुद्दे और उनकी वर्तमान स्थिति/ ऐसे मुद्दे जो मीडिया नें उठाये और बाद में वे भूल गये उनकी जानकारी उपलब्ध रहेगी
  • देश और प्रदेश की ख़बरें भी इस वेबसाइट में रहेंगी लेकिन ये ख़बरें आम आदमी के द्वारा ही भेजी जायेंगी।
  • फोटो, वीडियो आदी की सुविधा भी इसमें रहेगी

आम आदमी अपनी आवाज़ यहां उठायेगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे वालेन्टियर्स के द्वारा हम जनता की आवाज़ उन लोगों तक पहुँचायेंगे जो उस समस्या के समाधान के लिये अधिकृत और सक्षम है । 

यहां आपको बताना चाहेंगे कि जनतादरबार डाट काम एक समाज सेवी संस्था के रूप में कार्य करेगा । देश के नागरिकों के लिये और बहुत सी सुविधायें इस वेबसाइट के माध्यम से लायी जयेंगी 



हमारा यह मानना है कि सूचना प्रौद्योगिकी को प्रयोग में लाकर हम एसी व्यवस्था बना सकते हैं जहां भ्रष्टाचार की कोई संभावना ही नहीं रहेगी और यह प्रयास भ्रष्टाचार मुक्त समाज की दिशा में एक सार्थक पहल रहेगा


वन्दे मातरम

पूर्वी खरे
फोन: 0761 – 4054590

-मेल: help@janatadarbal.com

वन्दे मातरम
पूर्वी खरे